जीजीआईसी में हॉकी के जादूगर की जयंती पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेलों के प्रचार और खेल भावना को बढ़ावा देने तथा इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद्र की जयंती के अवसर पर विद्यालय महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद में छात्राओं ने सीनियर और जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने विजेता छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। खेल जीवन में अनुशासन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अपने खानपान से लेकर दैनिक दिनचर्या को व्यवस्थित करने से छात्राओं को खेलों में सफलता प्राप्त होगी। खेल प्रभारी आरती यादव ने बताया कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी के जादूगर कहा जाता था। हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है। इस साल 2023 की थीम खेल एक समावेशी और फिट समाज के लिए एक समर्थक के रूप में है। इस अवसर पर शिक्षिका अल्पना, बबिता, गुलशन जहाँ आदि ने खिलाड़ी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने मेजर ध्यानचंद्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। नैन्सी, वैष्णवी, निक्की, साक्षी पाल आदि छात्राएं सम्मानित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *