फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 दोनों दिन मनाया जाएगा, लेकिन शुभ मुहूर्त को लेकर बहनों में लंबा इंतजार करना होग।
ज्योतिषाचार्य योगीराज दबे ने बताया कि पंचाग के अनुसार इस बार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा लग जाएगी, लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्रा भी लग जाएगी और भद्रा काल पूरे दिन बना रहेगा। भद्रा से युक्त पूर्णिमा धनिष्ठा नक्षत्र में आरा ही है। रात को 9 बजाकर 15 मिनट पर भद्रा के उतरने पर ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है, भद्रा का वास पृथ्वी पर है जो की अशुभ है ईसलिए भद्रा में रक्षा बंधन नही मनाया जाना चाहिए। इसलिए भद्रा काल को छोडक़र रखी का पर्व मनाना चाहिए। 31 अगस्त की सुबह उदया तिथि में पूर्णिमा है और भद्रा भी नही है इसलिए इसी दिन रक्षा बंधन मनाना चाहिए।
कैसे बांधे बहने भाईयो की कलाई पर राखी
सबसे पहले रोली से तिलक लगाकर अक्षत लगाकर हाथ में कुछ पैसे या फूल रखकर रक्षा सूत्र बधवाना चाहिए। ऐसा करने धन समृद्धि बनी रहती है…. बहनों से आशीर्वाद लेना चाहिए, एवम बहनों को अपने भाइयों के प्रति शुभ आशीर्वाद देना चाहिए…. जिससे की भाईयो की रक्षा हो एवम धन समृद्धि बनी रहे, रक्षा सूत्र वाधने के बाद बहने भाईयो को मुंह मीठा करावे एवम भाई अपनी बहनों को उपहार स्वरूप कुछ जरूर प्रदान करें।