बजट न्दुओं को दिया गया सप्तऋषि का नाम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि देश को महाशक्ति बनाने वाला बजट केंद्र सरकार ने प्रस्तुत किया है। इस बजट में रेवडिय़ां नहीं बांटी गई, बल्कि समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए सात बिन्दु शामिल किये गये। जिन्हे सप्त ऋषि का नाम दिया गया है। इस बजट के जरिए भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ेगा। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के हमले के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था अब भी विश्व में पांचवें स्थान पर है। यह सभी सरकार की योजनाओं और अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की दूर दृष्टि और मजबूत इरादे से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इसी तरीके से सभी कुछ ठीक चलता रहा तो २०२९ तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। इस मौके जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, मुकेश गुप्ता, अश्नील दिवाकर, भूदेव राजपूत आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।