फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मादक पदार्थ की बिक्री करने वाली महिला का पुलिस की टोपी लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिये थे। शुक्रवार को सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने महिला के घर छापा मारी की। इस दौरान पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ तथा एक कीमती बाइक व कार भी बरामद हुई। पुलिस ने महिला सहित कुछ लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना कादरी गेट के मोहल्ला मारवाड़ी निवासी पप्पी गौतम पत्नी अरविद सिंह ने पुलिस की टोपी लगाकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसका एसपी ने संज्ञान में लेकर कार्यवाही के आदेश दिया था। पुलिस ने महिला पप्पी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को सीओ सिटी प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ आरोपी महिला पप्पी के घर पहुंचकर छापामारी की। पुलिस को उसके घर से कई पन्नी में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। फ्रिज के अंदर रखे कच्चे शराब के पाउच भी बरामद हुए। इसके साथ ही पुलिस को एक कीमती बाइक व कार भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिला पप्प्पी गौतम सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि पप्पी के अलावा जो लोग पुलिस हिरासत में लिये गये है उन सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। बड़ी जानकारी मिलने की संभावना है। जांच पूरी होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।