फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने चार अभिुक्तों को एक सोने की चेन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभयदास पुत्र वीरेंद्रदास निवासी बैण्डीपुर मिशन कम्पाउण्ड थाना कादरीगेट, आयुष मसीह पुत्र जेम्स लारेंस निवासी चर्च कम्पाउण्ड टीचर्स लाइन थाना कादरीगेट, विशाल ठाकुर पुत्र आलम सिंह निवासी विकास नगर बढ़पुर थाना कादीरगेट, बादल यादव पुत्र कौशलेंद्र सिंह यादव निवासी के.डी. रोज स्कूल बैण्डीपुर मिशन कम्पाउण्ड थाना कादरीगेट को एक सोने की चेन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि हम लोग योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
२१ सितंबर को हम लोगों ने वैण्डीपुरा मोहल्ले से एक महिला की चेन छीनी थी। इन रुपयों से हम लोग अपने-अपने शौक पूरे करते हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक स्वदेश कुमार, कांस्टेबिल संजीव कुमार, योगेश कुमार, महिला कांस्टेबिल रश्मि यादव के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार गंगवार व उनकी टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम की पीठ थपथपाई