“पागल बाबा” के भजनों पर जमकर थिरके श्रोता,काशी के कलाकारों ने बांधा समां


बहराइच के राजा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

बहराइच समृद्धि न्यूज श्री गणपति पूजन महोत्सव समिति “बहराइच के राजा” के तत्वाधान में चल रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव में शनिवार रात देवी जागरण का आयोजन किया गया। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से आये राम भजन मण्डल जागरण पार्टी के संचालक पुनीत जेटली पागल बाबा ने पूरी रात एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों ने देवी गीत एवं झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को पूरी रात बांधे रखा। मां भगवती के जागरण के आयोजन में तारा रानी का पाठ वाचन महन्त रवि भोला ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या डॉ शुचिता चतुर्वेदी रहीं। सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की विशालकाय प्रतिमा का यजमान ने पूजन अर्चन एवं आरती किया तत्पश्चात माँ भगवती के जागरण की शुरुआत हुई। काशी से आये पागल बाबा निशा मल्होत्रा एवं शुभम धर दुबे के भजनों ने पूरी रात बहराइच के राजा के दरबार में उमड़े आस्था के सैलाब को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने कलाकारों को अंगवस्त्र देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। जहां पागल बाबा के “बम-बम बोल रहा है काशी एवं महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है” भजनों पर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर किया वहीं “तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएंगी,ले जा माँ की दुआ तेरे काम आएंगी” ने श्रोताओं की आंखें भी नम कर दी। गायकों ने गणेश वंदना के गीत ‘गजानन आ जाओ’ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गायक शुभम धर दुबे,निशा मल्होत्रा आदि कलाकारों ने देवी गीत ‘नैनन मे श्याम समाय गयो… भोला तेरी रोज की लड़ाई मार गई…, मेरो खोय गयो बाजू बंद…हम तेरे द्वार आए हैं मां…,चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…मइया का चोला लाल-लाल आदि भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरी रात भक्तों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में पहुँची राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या डॉ. शुचिता चतुर्वेदी का समिति के अध्यक्ष विनय रस्तोगी महामंत्री अनुराग गुप्ता,शिवाराज गुप्ता ने “बहराइच के राजा” की छायाचित्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विजय रस्तोगी पप्पू,देव गुप्ता,आर्यन गुप्ता,शोभित साहू,राहुल गौड़,दिनेश गुप्ता,आलोक कोहली,जतिन मलिक,अक्षय रस्तोगी,दुर्गेश सोनी,नितिन मलिक,अम्बिकेश सोनी,विशाल रस्तोगी,करन साहू,मुकुल रस्तोगी,आशीष गुप्ता,ऋषि रस्तोगी,अभिषेक सिंह,अंकित जालान,राज निगम सहित समिति के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे। समिति के अध्यक्ष विनय रस्तोगी और महामंत्री अनुराग गुप्ता ने बताया कि आज सायं 7 बजे से विशाल भण्डारा 26 सितम्बर को धार्मिक प्रश्नोत्तरी 27 सितम्बर को बहराइच के राजा की महाआरती महाश्रृंगार एवं महाप्रसाद एवं 28 सितम्बर को विसर्जन शोभा यात्रा के साथ गणेशोत्सव सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *