कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करेंगे बर्दाश्त,जाना पड़ेगा जेल: डीएम

डीएम ने अफसरों के साथ की शांति समिति की बैठक

बहराइच समृद्धि न्यूज जिले में ईद-ए-मिलाद (बारावफात) एवं श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी प्रशान्त वर्मा ने मौजूद लोगों को शासन एवं जिला प्रशासन की गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजकों से अपील की। निर्धारित समयावधि का पालन करते हुए परम्परागत ढंग से त्योहार मनाएं।डीएम व एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले शराती तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम एसपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान गुड पुलिसिंग के साथ-साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से निगरानी भी की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि मिलजुलकर हंसी-खुशी त्योहार मनाएं। डीएम मोनिका रानी ने कहा कि त्योहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जुलूस के मार्गों की समुचित साफ-सफाई एवं बेहतर जलापूर्ति इत्यादि सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद लोगों की ओर से बिजली, पानी एवं साफ-सफाई इत्यादि के सम्बन्ध में जो सुझाव प्राप्त हुए, उनका निराकरण समय से करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि त्योहारों के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो प्रारम्भ से अन्त तक जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे। डीएम ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की युवाओं को संयमित आचरण के लिए प्रेरित करें। सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहारों को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।डीपीआरओ व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निेर्देश दिया गया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के जुलूस मार्गों और विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई करा दें। विसर्जन स्थल पर जहां पानी गहरा हो वहां पर संकेतक भी खड़े करवा दिए जाएं। लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सड़कों की मरम्मत करा दें। बिजली के तारों और खम्भों को देख लिया जाए, जहां पर तार लटके हुए हों उन्हें दुरूस्त करा दें। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जुलूस मजिस्ट्रेटों के साथ भी पुलिस बल मौजूद रहेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। परम्परागत ढं़ग से चले कोई नई परम्परा न डालें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना आहत होे। एसपी ने अफवाहों पर ध्यान न देते हुए आमजन से शान्तिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये जाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *