फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विरासत दर्ज करने के नाम पर पांच लाख रुपये रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शांति देवी पत्नी नत्थू लाल निवासी सादिकपुर शुकरुल्लापुर मूल निवासी गढिय़ा ढिलावल ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसके पिता रामलाल पुत्र कुंजीलाल निवासी मौज ढिलावल के मजरा गढिय़ा की दो पुत्रिया कांति देवी व शांति देवी है। त्रुटिवश ग्राम के अभिलेखों में सिर्फ कांति देवी का नाम दर्ज हो गया था। दूसरी बहन शांति देवी ने शिकायती पत्र में कहा कि उसने विरासत दर्ज करने के लिए कार्यवाही की तो संबंधित लेखपाल प्रवीण दुबे ५ लाख रुपये मांग रहे है। कुछ वर्ष पहले भी लेखपान का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल होने पर उन्हे निलंबित कर दिया गया था। पीडि़ता ने ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र में दिया और आरोपी लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।