कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अमरुद के बाग में पेड़ पर वृद्ध का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाये जाने का आरोप लगाया है। वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हत्था मऊरसीदाबाद निवासी पप्पू उर्फ सत्य प्रकाश जाटव उम्र 56 वर्ष पुत्र स्व0 रामेश्वर दयाल बीती रात्र 11 बजे घर से केले की फसल की रखवाली करने की बात कहकर घर से निकला था। वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रविवार सुबह उसका शव ग्राम लालबाग में पूर्व प्रधान मिराज के अमरूद के बाग में पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही वृद्ध के घर में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फाँरेसिक टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुँची फाँरेसिक टीम ने साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान मृतक के भाई सुभाष ने बताया कि गाँव के जंगली उर्फ टिंकू पुत्र मदनलाल ने दिनाँक 23 सितंबर को पुलिस को तहरीर देकर हमारे चार भाइयों पप्पू, नरेश, अजय, संजय पर अपनी हत्या कराये जाने के प्रयास का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने हमारे चारों भाइयों पर शांतिभंग में चालान कर दिया था। मृतक पप्पू ने संजय की जमानत करवा दी थी। बाकी हम तीनों लोगों की दिनांक ४ अक्टूबर को जमानत होनी थी। मेरे भाई पप्पू को रंजिशन टिंकू, शेरा उर्फ विनय, सोनू पुत्रगण मदनलाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाशपाल, कस्बा चौकी इन्चार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव ने पुलिस फोर्स के साथ पहुँचकर जाँच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर फाँरेसिक टीम को सूचना दी।
सूचना पर पहुँची फॉरेसिक टीम ने साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी अनीता सहित बच्चे कौशल उर्फ गौरव, अंकिता, प्रान्शी, प्रियंका, चाँदनी, शिल्पी का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी थी।