समृद्धि न्यूज। जानकारी के अनुसार परिवार रजिस्टर की नकल को लेकर विकास खंड अधिकारी राजेपुर द्वारा भारतीय किसान यूनियन टिकट ग्रुप के कार्यकर्ता से अशिष्ट भाषा ब अभद्र व्यवहार को लेकर गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विकासखंड राजेपुर में धरना प्रदर्शन किया वहीं थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने उग्र किसान यूनियन के पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर शांत पूर्ण व्यवस्था बनाए रखी इसकी सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह ने कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
राजेंद्र सिंह पुत्र सियाराम निवासी आशा की मड़ैया विकासखंड राजेपुर 3 फरवरी को अपने परिवार रजिस्टर की नकल लेने विकासखंड राजेपुर के विकास खंड अधिकारी के कार्यालय पहुंचे विकास खंड अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने राजेंद्र सिंह को किसान यूनियन की टोपी लगाए देख आग बबूला हो गए बोले पहले टोपी उतार नीचे हाथ में पकड़िए उसके बाद मैं हमसे बात कीजिए इसका विरोध करने पर वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया इसकी जानकारी जब राजेंद्र सिंह ने अपने पदाधिकारी को दी इससे गुस्साए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया सूचना पर पहुंचे एसडीएम अमृतपुर ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का कहना है कि वीडियो साहब ने जो अभद्रता की है उसके लिए माफी मांगे वरना ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कि जब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं होती तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे विकास खंड अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने खंड विकास राजेपुर में चार्ज लिया है अपनी अशिष्ट भाषा व दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं आए दिन ग्राम प्रधानों से लेकर क्षेत्र से आने वाले फरियादियों को भी साहब की अशिष्ट वाणी से आहत होना पड़ता है आए दिन समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है या एक सोचनीय विषय है| इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा कोषाध्यक्ष अमर सिंह तहसील अध्यक्ष सत्य राम राजपूत अनिल कुमार सदर अनिल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज बाबूराम ब्लॉक अध्यक्ष महमदाबाद शाहिद सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे|