फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई दी। कक्षा 11 की छात्रायें तनिष्का, स्नेहा, सिमरन, काशवी, कुमकुम, रिषिका, इरम, कोमल, मोहिनी आदि ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। सौम्या सक्सेना को मिस फेयरवेल चुना गया। प्रधानाचार्या इन्दू मिश्रा ने समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा मेें अच्चे अंक लाकर नाम रोशन करें।
कक्षा 12 की वसुधा और नीता दुबे ने समस्त छात्राओं को शुभकामनायें दीं। साथ ही छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विदाई समारोह में धमाल मचाया। इस मौके पर पलक साध, इरम अली, जैनव, मानवी सिंह, सौम्या पाण्डेय आदि छात्राओं ने शिक्षिकाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्यकी कामना की। इस मौके पर शिक्षिका लक्ष्मी प्रजापति, अनुराधा, विभा, रुचि, साधना, मीनू, आनन्द, हेमलता, अर्चिता मिश्रा, प्रीती आदि मौजूद रहीं।