कमालगंज समृद्धि न्यूज़| थाना क्षेत्र के गांव सिंगीरामपुर निवासी अभिषेक पुत्र राजा बाबू ने लिखाए गए मुकदमे में बताया आज मैं कोचिंग पढ़ कर अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में गांव के आदर्श मिश्रा उर्फ गट्टू पुत्र श्री कृष्ण मिश्रा ने मुझे रोक लिया और मेरे साथ में गाली-गलौच की जिसका मैंने विरोध किया उन्होंने अपने हाथ में लिए तमंचे से मेरे नाक पर वार कर दिया जिससेे मैं गिर गया तथा मेरे चोटें आई बचाने आई मेरी मां सुधा देवी तथा भाई के साथ में मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चला गया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 341 323 504 506 में मुकदमा पंजीकृत
कर लिया|