फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा ने पुलिस दल के साथ पैदल मार्च करके शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सभी से अपील की।
क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार ने थाने में तैनात उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों के साथ सड़कों पर निकलकर पैदल मार्च किया। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु दिखायी देती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। अपराध का विरोध न करना अपराध को बढ़ावा देने की तरह होता है। इसलिए सभी लोग अपराधियों की शिकायत जरुर करें, ताकि उन पर नियंत्रण पाया जा सकें। पुलिस हर समय जनता के साथ है।