धोखाधड़ी कर जमीन बेंच लेने वाले 24 पर मुकदमा दर्ज….

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कूटरचित साजिश के तहत फर्जी तरीके से जमीन का वसीयत इंदराज करा लेेने के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरु कर दी।
पीडि़त संतोष कुमार पुत्र नेकराम निवासी वनखडिय़ा हाल निवासी खानपुर ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि विपक्षियों ने कूटरचित तरीके से बलवंत सिंह,अमर सिंह पुत्रगण रामगोपाल, बलवीर सिंह पुत्र गंगाराम, सरनाम सिंह, महावीर, सतेन्द्र पुत्रगण गौरी शंकर, बाबूराम पुत्र देशराज, रन्नू, सोनू, मोनू पुत्रगण अहिवरन, ओमकार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, अजय पुत्रगण भवर सिंह, सुशील, शीलू, अरविन्द, रानू , राघवेन्द्र पुत्रगण राजेन्द्र, रामबेटी पत्नी राजेन्द्र, वेदवती पत्नी बालादीन, विपिन, गौतम कुमार पुत्रगण मकसूदन व रामादेवी पत्नी मकसूदन निवासीगण भूसामण्डी ने रिकार्ड में हेराफेरी करके भूमि अपने नाम दर्ज करा ली। जब यह बात पीडि़त की मां सुशीला देवी को मालूम पड़ी तो उन्होंने न्यायालय में गुहार लगायी। 15 नम्बर 2012 को मुकदमा किया। जिसमें फैसला सुशीला देवी के पक्ष में हुआ और उनके नाम भूमि का इंदराज कराने का आदेश दिया गया, लेकिन उसके बावजूद भी गलत इंदराज करा दिया गया। उसके बाद पीडि़त ने पुलिस से गुहार लगायी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। तब पीडि़त ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *