विद्यार्थी न केवल अनुशासित होंगे बल्कि जीवकोपार्जन में स्काउट गाइड के योगदान में से लाभान्वित होंगे: प्राचार्य
बहराइच समृद्धि न्यूज गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज रिसिया में हिंदुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश देवीपाटन मंडल के तत्वाधान में प्रवेशिका प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय संस्थापक पुत्र कृष्ण लाल श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ सोहनलाल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करके पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो दिव्य दर्शन तिवारी ने प्रतिभागी रोवर्स रेंजर्स को शुभकामनाएं देते हुए शिविर के आयोजकों को धन्यवाद दिया। तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रथम बार स्काउट गाइड की एक यूनिट की स्थापना हुई है जिसमें विद्यार्थी न केवल अनुशासित होंगे बल्कि जीवकोपार्जन में स्काउट गाइड के योगदान में से लाभान्वित होंगे। प्रशिक्षण शिविर रामकुमार तिवारी स0प्रा0सह आयुक्त देवीपाटन मंडल एवं प्रभारी पूर्वांचल के देख-देख में जिला संगठन आयुक्त कन्हैया लाल पांडे द्वारा कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत मार्च-मास्ट, प्राथमिक उपचार, कैंप कास्ट आदि विषयों के बारे में प्रथम दिवस जानकारी दिया। रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने रोवर्स रेंजर्स के प्रभारियों का आभार व्यक्त किया एवं छात्रों से अपेक्षा की भविष्य में अधिकाधिक संख्या में रोवर्स रेंजर्स में प्रतिभाग करते राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में डॉ सुभाष चंद्र, प्रो दयाराम यादव, डॉ मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ रामजन्म, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, ईडीपी प्रमुख धर्मेन्द्र श्रीवास्तव सहित नंदन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव रिकेस्वर प्रसाद, रविंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।