फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिना भर्ती निकाले बीएसए ने सांठगांठ कर एमआईएस के पद पर सुनील और लेखाकार के पद पर अनिल को बिना योग्यता परखे कर लिया भर्ती। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को अपर निदेशक कानपुर राजेश कुमार वर्मा ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की। जेएम पोर्टल पर भी की गई खरीददारी महेन्द्र प्रताप नामक व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने का मामला सामने आया है। जबकि सूत्रों की माने तो महेन्द्र प्रताप किसी पद पर नियुक्त नहीं है। जांच के पश्चात एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जो भी प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है उनकी पत्रावली तलब की है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।