कानपुर देहात समृद्धि न्यूज। कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम व एसओ के सामने झोपड़ी में आग लगने से मां बेटी की जलकर मौत के बाद गांव में भारी आक्रोश है। अभी दोनों शव मौके पर रखे हैं। मामले में मृतका के बेटे की तहरीर पर एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, एसओ रूरा दिनेश कुमार, कानून गो, लेखपाल समेत 25 से 30 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कमिश्नर राजशेखर, एडीजी आलोक सिंह के समझाने के बाद भी परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। शव नहीं उठने दे रहे हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।