मानक को ताक पर रखकर हो रहा इंटरलॉकिंग का निर्माण…..

*बीडीओ ने कहा जेई करेंगे जांच

बहराइच समृद्धि न्यूज| ब्लॉक विशेश्वरगंज अंतर्गत गंगवल बाजार में इंटरलाकिंग बिछाने का काम मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है। नीचे न तो गिट्टी डाली गई है और न ही बालू सिर्फ मिट्टी डालकर काम कराया जा रहा है। इससे इंटरलाकिंग सड़क जल्द ही उखड़ जाएगी। इंटरलाकिग का काम प्रधान के द्वारा कराया जा रहा है। जो मानकों को ताक पर रखकर घटिया काम करने का जीता जागता सबूत सामने आया है। गंगवल में शराब ठेकी से हसन अली हाजी के घर तक लग रहे इंटरलाकिंग मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है । जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फिरते नजर आ रहे है । प्रधान से जब फोन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राप्ती का बालू पड़ रहा है। जबकि मौके पर पीली मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज सर्वेश तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया जेई जाकर जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *