समृद्धि न्यूज।
एयर इंडिया एयरबस से 250 विमान खरीदेगी। इनमें 40 बड़े आकार के विमान होंगे। 17 साल में यह पहला मौका है जब एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। एयरलाइन अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। एक ऑनलाइन बैठक में चंद्रशेखरन ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे।