दुकान का शटर तोड़ चोर नगदी सहित हजारों का सामान लेकर फरार…

शमशाबाद समृद्धि न्यूज। पीड़ित दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,पीड़ित के अनुसार इससे पूर्व में भी अज्ञात चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआपुर निवासी अतुल कुमार गंगवार पुत्र बृजभान सिंह गंगवार ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा गांव के कुलदीप कुमार पुत्र लल्लू सिंह राठौर दुकानों में एक दुकान जो किराए पर लेकर मिठाई की दुकान रखे हुए हैं बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त लोगों का आना जाना हुआ और जब लोगों ने दुकान का सटर टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए घटना की सूचना मिष्ठान विक्रेता को दी गई जिस पर मिष्ठान विक्रेता मौके पर पहुंचा तथा घटना की तहकीकात की घटना की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी गई के अलावा कस्बा फैजबाग पुलिस को भी सूचना दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वही पीड़ित दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पीड़ित ने बताया अज्ञात चोरों द्वारा दो गैस सिलेंडर कमर्शियल,4 पीपा रिफाइनड 2 बोरी चीनी,एक बोरी मैदा,एक बोरी बेसन,तथा 1500 रूपये की नकदी के अलावा मिठाई बनाने के बर्तन तथा अन्य सामान सहित हजारों का सामान चुरा ले गए घटना की सूचना डायल 112 नम्बर पर कॉल कर दी गयी सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की जॉच पडताल के दौरान सीमा विवाद की स्थिति रही बताया गया है कायमगंज फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर कलुआपुर तिराहा जहा से गांव जाने वाले मार्ग पर अतुल गंगबार की दुकाने है इन्ही दुकानों में एक कुलदीप राठौर भी किराए पर मिठाई की दुकान चलाकर रोजी रोटी कमाता है बीते दिबस की रात्रि अज्ञात चोरों ने किसी ओजार के सहारे शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरी की घटना के बाद पीड़ित मिष्ठान विक्रेता के घर परिवार में मायूसियों का आलम देखा गया ग्रामीणों की माने तो उक्त दुकानों में अज्ञात चोर इससे पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *