मजदूरी करते मिले नौ बच्चे, लेवर इंस्पेक्टर ने कराया मुक्त

दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
लेबर इंस्पेक्टर ने कस्बे में प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले नाबालिग बच्चों को मुक्त कराने के लिए छापामार अभियान चलाया। इस दौरान करीब ९ नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। साथ ही दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शमसाबाद में लेबर इंस्पेक्टर हरिनंदन ओझा, तहसीलदार कायमगंज अनवर हुसैन, शमसाबाद ब्लाक से एडीओ पंचायत आफाक हुसैन एवं थाना पुलिस के साथ नाबालिग बच्चों को मजदूरी से मुक्त कराने के लिए कस्बे के प्रतिष्ठानों के अलावा भट्टा, कोल्ड स्टोरेज, तंबाकू गोदाम व दुकानों पर बंधुआ मजदूर व नाबालिग बच्चों को आजाद कराने के लिए छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान से कस्बे के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कस्बा स्थित दीपक टेलर की दुकान पर तीन नाबालिग बच्चे मजदूरी कार्य करते हुए मिले, जबकि एस0 के0 टेलर के यहां 2 नाबालिग बच्चे मजदूरी का कार्य करते हुए मिले। मेराज मोटर साइकिल मैकेनिक के यहां 3 नाबालिग बच्चे मजदूरी करते मिले। प्रशांत के मशीनरी स्टोर पर एक नाबालिग बच्चा मजदूरी करते हुऐ मिला। सभी से जुर्माना वसूलकर बच्चों को मुक्त कराया गया। साथ ही हिदायत दी गयी कि नाबालिग बच्चों से कार्य करना जुर्म है। इसमें सजा का भी प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *