मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी 70 वर्षीय प्रेमदास पुत्र सोहनलाल मंगलवार सुबह 5 बजे पूजा अर्चना करने मंदिर गये थे। मंदिर से लौटते समय ताजपुर रोड पुलिस चौकी से 200 मीटर दूरी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचे। जहां उपचार के दौरान प्रेमदास की मृत्यु हो गई। डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने बताया सर में चोट आने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी फौती सूचना पत्नी उर्मिला देवी ने दी। मृतक प्रेमदास की 4 पुत्रियां इंद्रेश, रत्नेश, विमलेश तथा स्वदेश हैं। जिसमें चारों की शादियां हो चुकी है। एसआई उदय पाल सिंह राजावत ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।