नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकार द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय बदहाली की कगार पर पहुंच गया है। जिम्मेदार कागजों में पूर्ण कार्रवाई दिखाकर धरातल पर अनदेखी कर रहे हैं।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुठिना में बना समुदाय का शौचालय ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक कभी भी केयर टेकर नहीं आते हैं। बदहाल व्यवस्था से परेशान ग्रामीण जिम्मेदारों को कोसते नजर आते हैं। जबकि सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सभी पास-पास बने हुए हैं। ग्राम सभा के दोनों विद्यालय बहुत अच्छे व सुचारू व्यवस्था से चलते हैं। पंचायत भवन भी सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य शौचालय बदहाल हो चला है। जब इस बाबत एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि वहां सभी मामला सही है, लेकिन ग्रामीणों ने बताया की केयरटेकर ना आने से काफी दिनों से सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा हुआ है। जब इसके बारे में ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत में इतनी धनराशि नहीं आती है। जिससे केयरटेकर का मानदेय दिया जा सके। जिस कारण केयरटेकर अपना काम सुचारू रूप से नहीं कर रहे हैं। वहीं विकास खंड अधिकारी ने बताया कि उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है। फिर भी मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।