दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम अठरुइया नगला में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जाता है। बताते हैं कि धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामेश्वर ने अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था इसी रंजिश को लेकर के धर्मेंद्र एवं उसकी पत्नी सोनतरा एवं पुत्री ने विपक्षी मुन्नी देवी पत्नी मोहनलाल, सूरज पुत्र मोहनलाल, नीरज पुत्र मोहनलाल के ऊपर लाठी-डंडा से हमला बोल दिया। जिससे मां एवं दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये एवं संतरा, धर्मेंद्र भी घायल हुए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में चल रहा है। मजे की बात तो यह है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में 3.00 बजे के बाद कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिलता है। कितनी भी इमरजेंसी हो केवल वार्ड बॉय पट्टी करके चलता कर देते हैं। यह व्यवस्था एक दिन की नहीं है, कभी भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *