अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र अमृतपुर में बलीपट्टी रानी गांव के निकट बाइक सवार सडक़ पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। वहीं रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी विजय कटियार ने श्यामबाबू, पप्पू, मानसिंह, शिवम आदि ग्रामीणों की सहायता से घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पिट्टू पुत्र रोशन निवासी तौफीक लगभग 32 वर्ष अपनी बाइक संख्या यूपी 76एम/6103 से अमृतपुर की ओर से अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में तहसील मुख्यालय अमृतपुर के नजदीक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ के बीचों बीच गिर गयी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी विजय कटियार ने ग्रामीणों की मदद से घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह तत्परता दिखाते हुए कांस्टेबिल इशू के साथ मौके पर पहुंचे। तथा वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली।