विधायक नागेन्द्र राठौर व डीआईओएस ने प्रतिभागियों के मॉडलों की सराहना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में विज्ञान एवं प्रौद्यिगिकी परिषद लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी का अवलोकन कर विधायक ने प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि प्रदर्शनी में ३० विद्यालयों से १२५ मॉडल प्रस्तुत किये गये। विद्यार्थियों का प्रयास सराहनीय योग्य है। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट में नवाचार लाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल मॉडल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने कहा कि विज्ञान करके कुछ सीखने का विषय है। तथा व्यक्ति का निर्माण परिश्रम से ही होता है। वित्त लेखाधिकारी अमरीश बाजपेयी ने छात्राओं के मॉडल को छात्रों की अपेक्षा तकनीक दृष्टि से अधिक श्रेष्ठ बताया। प्रतियोगिता में निर्णायक के दायित्वों का निर्वाह्न डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 महेश कुमार व प्रवक्ता किरन वर्मा, निर्मला सिंह ने किया। अतिथियों को आभार प्रवक्ता रिचा तिवारी ने व्यक्त किया। संचालन ज्योति ने किया। पंजीकरण शिल्पी एवं शैलजा द्वारा किया गया। व्यवस्था अर्चना गुप्ता, आरती यादव, गुलशन जहां, दीप्ती सिंह, नीलम कश्यप, सरिता त्रिवेदी, मोनी चौहान, सर्वेश शाक्य, बबिता यादव, अल्पना द्विवेदी ने देखी। प्रतियोगिता में प्रथम जीआईसी फर्रुखाबाद के के शिवांग मिश्रा ने प्राप्त कर ५ हजार रुपये का इनाम प्राप्त किया। जीआईसी फर्रुखाबाद के अलफेज खां ने द्वितीय स्थान पाकर ३ हजार रुपये का पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। जीजीआईसी राजेपुर की आदिती व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर २ हजार रुपये की धनराशि प्राप्त की। कनोडिया बालिका इंटर कालेज की आशा व चेतना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर १ हजार रुपये की धनराशि प्राप्त की। वहीं मदन मोहन कानोडिया बालिका की इशिका गुप्ता ने पंचम स्थान प्राप्त कर १ हजार रुपये की धनराशि प्राप्त की। ६ नम्बर पर अंशिका जीजीआईसी भटासा रही। सातवें नम्बर पर कानोडिया बालिका इंटर कालेज की उन्नति रही। आठ नम्बर पर दयाननंद इंटर कालेज के आशीष कुमार व अर्नव परमार रहे। दस नम्बर पर जीजीआईसी राजेपुर की रिया राजपूत व इकरा रही। ११ नम्बर पर जीआईसी फतेहगढ़ के आशू व रजत रहे। जीजीआईसी फतेहगढ़ की पलक मिर्जा व दरशखा मिर्जा १२वें नम्बर पर रही। जीजीआईसी फतेहगढ़ के अभय बाबू १३ नम्बर पर रहे। जीजीआईसी फतेहगढ़ की वैष्णवी व श्वेता १४वें नम्बर पर रही। रस्तोगी इंटर कालेज के अमित सक्सेना १५वें नम्बर पर रहे। सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।