संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को युवक अपने दोस्त के सहयोग से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी युवक शिवशरन उर्फ शिल्पी पुत्र राजवीर उर्फ भूरे व गुरु उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र हरपाल सिंह के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तहरीर के अनुसार 6 दिसंबर की रात मेरी 17 वर्षीय पुत्री को उक्त आरोपित शिवशरन उर्फ शिल्पी व उसका साथी दोस्त गुरु उर्फ धर्मेन्द्र बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रात्रि 2 बजे जागने पर मुझे व मेरी पत्नी को उक्त घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मैंने अपनी किशोरी पुत्री की काफी खोजबीन की, परंतु उसका पता नहीं चला। मेरी पुत्री घर में रखे 45000 रुपए की नकदी व सोने की अंगूठी, कुण्डल एवं लर भी अपने साथ ले गई। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।