बच्चों ने बिना बर्तन के बनाया भोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तृतीय सोपान डीपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय बच्चों के साथ अच्छी तरह से संपन्न हुआ। भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुख्य आयुक्त स्काउट दिनेश कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य इंदु मिश्रा, चमन शुक्ला, आदेश गंगवार, इंदिरा राठौर, पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, डॉ0 जितेंद्र कुमार यादव, गजेंद्र सिंह, योगेश कुमार आदि सभी शिक्षक उपस्थित होकर स्काउट को बच्चों में सम्बोधित किया। समापन अवसर पर मुख्य आयुक्त ने बच्चों को अपने संबोधन में लगन के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि स्काउट की प्रार्थना जो पूरे भारतवर्ष में अच्छी तरह से बच्चों के द्वारा गाई जाती है तो मेरा यह आवाह्न है कि जनपद के सभी विद्यालय सप्ताह में एक दिन स्काउट की प्रार्थना स्कूली बच्चों के द्वारा प्रार्थना के समय अवश्य कराया जाए। इंदु मिश्रा ने सभी प्रशिक्षकों एवं स्काउट गाइड का अभिवादन किया। जनपद की स्काउट की एक मजबूत स्तंभ चमन शुक्ला लगातार 5 दिन तक अपने अथक प्रयास से स्काउट एवं गाइड में स्काउट के प्रति संचार भर दिया। इंदिरा राठौर अपनी प्रेरक गीतों के द्वारा एवं ओजस्वी कार्यों के द्वारा स्काउट को प्रतिदिन नवीन आचरण के साथ-साथ विचारों को भी मजबूत करने की प्रेरणा दी। सहायक सचिव डॉ0 जितेंद्र कुमार यादव प्रतिदिन उपस्थित होकर बच्चों को स्काउट से संबंधित जानकारियां जो मूल रूप से बच्चों को जानी चाहिए देने का प्रयास किया। स्काउट के सचिव डा0 महेश चंद्र राजपूत सभी प्रशिक्षकों एवं आगंतुकों के लिए एक मोमेंटम मुख्य आयुक्त के माध्यम से सभी लोगों को सम्मानित कराया। बच्चे बड़े उच्च के साथ फूड प्लाजा का आयोजन किया। अपने-अपने तंबू का निरीक्षण कराया। सभी बच्चे पूर्ण गणवेश में निष्ठा के साथ अनुशासन में सभी कार्यों को संपन्न किया तथा बिना बर्तन के भोजन बनाकर सभी निरीक्षक लोगों को उपलब्ध कराया। शिविर के अंतिम दिन कनोडिया इंटर कॉलेज एवं सिटी गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्रा अपने गीतों के माध्यम से किस प्रकार व्यायाम करते हैं। इस अवसर पर निहारिका, विवाह सिंह, कुसुमलता, तरुण शुक्ला आदि शिक्षक उपस्थित रहे।