नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों ने दो दुकानों में पीछे से जंगला काटकर हजारों की नकदी व समान चोरी कर लिया। चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय का वातावरण देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने मंझना कस्बे में डॉक्टर तरुण बंगाली की दुकान में पीछे से जंगला काटकर पूजा की अलमारी में रखें लगभग 1000 चोरी कर ले गए। वहीं पड़ोसी नरेंद्र गंगवार की दुकान में मंझना निवासी आकाश मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। चोरों ने उसके तीन टच मोबाइल पुराने और तीन कीपैड मोबाइल चोरी कर लिये तथा डाटा केबल एवं 600 नगदी जो गोलक में रखे थे, अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिये गये। सुबह दोनों दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने अपने जंगले कटे देखें। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी की। दुकानों के पीछे आम का बाग होने की वजह से चोरों को चोरी करने में आसानी रही। थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।