नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गहरे बोरवेल में गिरे सांड को नगर पंचायत अध्यक्ष ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से निकलवाया तथा सुरक्षित इलाज हेतु सरकारी मवेशी अस्पताल भेजा।
कस्बा नवाबगंज मंझना रोड पर शनिवार दोपहर एक बोरवेल में एक सांड गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने तत्काल प्रभाव से नगर पंचायत के कर्मचारियों की टीम को बुलाया और जेसीबी बुलवाई। लगभग करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल सांड को बाहर निकलवाया गया। नगर पंचायत के सभी कर्मचारी कड़ी मशक्कत करते देखे माही। ग्रामीणों ने भी काफी मदद की और जैसे तैसे सांड को निकलवाकर एक ट्रैक्टर में लदवाकर नवाबगंज के मवेशी अस्पताल भिजवाया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू कराया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत, बाबू विकास गंगवार, अंबुज भारद्वाज, राजेंद्र सिंह, नगर पंचायत प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, इरफान खान तथा वहां मौजूद आसपास के निवासी अरविंद राठौड़, दुष्यंत कश्यप, गुड्डू सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।