पहली अपराध गोष्ठी में नवागत कप्तान के तेवर से मातहतों में हड़कंप

अपराध पर अंकुश और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर कप्तान की मातहतों को खरी खरी
अमिताभ श्रीवास्तव

समृद्धि न्यूज़ अंबेडकर नगर। शनिवार को अपना पदभार संभालते ही नवागत कप्तान डॉ कौस्तुभ ने पहले ही दिन अपनी कार्यशैली साफ कर दी।अपनी कार्यशैली से उन्होंने मातहतों को इस बात का साफ संदेश दे दिया है कि यदि आप फील्ड में हैं तो आपको जीरो टॉलरेंस की नीति पर शासन के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के साथ ही हर तरह के अपराध के प्रति संवेदनशील रहना पड़ेगा।सूत्रों की माने तो हकीम की इस कार्यशैली के सामने आने के बाद मातहतों में हड़कंप की स्थिति है।शनिवार की दोपहर पहले पत्रकारों से वार्ता और फिर निरीक्षण कार्यक्रम के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,सभी क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष और पुलिस कार्यालय सहित सभी शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारी शामिल हुए।
अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा जिले में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों और लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।इसके साथ ही उनके द्वारा हत्या,दुष्कर्म,लूट आदि जघन्य अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। इसी क्रम में महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने,बरामदगी हेतु शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी,पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्यवाही करने व गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।गम्भीर अपराधों, पॉक्सों एक्ट,बलात्कार आदि के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु भी निर्देश दिये गये।चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अकुश लागने हेतु कार्य योजना तैयार करके प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।अवैध मादक पदार्थो के निर्माण,ब्रिकी व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर इनकी रोकथाम एवं ऐसे कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने,जमीनी विवादों एवं वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके सतर्कता बनाये रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट देने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये साथ ही महोदय द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *