राजकीय शिशु गृह में आवासित किया गया तेजस

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर की बीती 26 जुलाई को प्रभारी कोतवाली नगर अयोध्या द्वारा एक गर्भवती निराश्रित महिला को भर्ती कराया गया था।इसने बीती 20 सितंबर को एक शिशु को जन्म दिया किंतु महिला मानसिक परीक्षण में मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं पाई गई तथा अपने शिशु के देखभाल करने में भी सक्षम नहीं पाई गई। ऐसी रिपोर्ट प्राप्त होने पर सर्वेश अवस्थी अध्यक्ष न्यायपीठ बाल कल्याण समिती द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को बाल कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त शिशु को समिती के समक्ष आदेश हेतु प्रस्तुत कराने हेतु कहा गया। 08 दिसंबर को उपनिरीक्षक पंकज कुमार,महिला आरक्षी रोली व विमलेश पाल स्टॉफ नर्स द्वारा उक्त शिशु को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।शिशु के सर्वोत्तम हित के दृष्टिगत उक्त शिशु को अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी व सदस्यगण सिद्धार्थ तिवारी, लल्लन प्रसाद अम्बेश,स्मृता तिवारी द्वारा अग्रिम आदेश तक राजकीय शिशु गृह लखनऊ में आवासित करने का आदेश किया।अध्यक्ष श्री अवस्थी द्वारा बताया गया कि उक्त शिशु का नाम समिति द्वारा ‘तेजस’ रखा गया है तथा यह आश्वस्त होने पर कि उक्त शिशु की जैविक मां जो वर्तमान में शिशु के देखरेख में सक्षम नहीं है किंतु भविष्य में भी देखरेख में सक्षम नहीं रहेगी तब ऐसी स्तिथि में उक्त शिशु को दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *