लखनऊ, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है रविवार को बसपा की मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी कार्यालय में २०२४ की तैयारियों को लेकर बैठक बुलायी थी। बैठक के दौरान मायावती ने पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव पूरी दमदारी से लडऩे के टिप्स दिये। इसी दौरान उन्होंने अपना उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के रुप में अपने भतीजे आकाश आनंद के नाम की घोषणा की और बैठक समाप्ति होते ही वह वहां से चली गई। आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ी जिम्मेदारी पार्टी की मुखिया ने उन्हें सौंपी है।