अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव पिथनापुर निवासी राम सुंदर की पुत्री शिवानी की बारात परमानंदपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर से आई हुई थी। बारात दरवाजे पर पहुंचने पर बारात का स्वागत सम्मान किया गया। द्वारचार के बाद जयमाल की रस्म के समय दुल्हन के पड़ोसी कल्लू पुत्र बेचेलाल ने दुल्हन के साथ सेल्फी ली। जिसका दूल्हे के भाई ने विरोध कर दिया। जिस पर कल्लू व दूल्हे के भाई में आपस में मारपीट होने लगी, तभी ग्रामीणों ने उसका बीच बचाव किया। उसी समय कल्लू वहां से अचानक गायब हो गायब हो गया जो कि रात भर घर नहीं लौटा। परिजनों को उसकी चिंता हुई, तो उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। उधर बारात विदा हो रही थी, तभी बेचेलाल ने बारातियों की गाडिय़ों को रोक लिया और अपने लडक़े का अपहरण करने का आरोप लगाने लगे, तभी अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची और अपनी सूझबूझ से लडक़े को खोजना शुरू कर दिया। लगभग 3 घंटे बाद लडक़े को बरामद कर परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया है लडक़े के गायब होने की सूचना मिली थी। जिसको बरामद कर परिवारीजनों को सौंप दिया गया।