नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बुकिंग पर आए ओमनी चालक को मारपीट कर बाइक स्वरों ने नकदी छीन ली। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव हब्बापुर निवासी प्रवीण पुत्र शिवरतन ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को शाम 4.00 बजे गांव नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बबना से बुकिंग छोडक़र नवाबगंज के लिए जा रहा था, तभी पीछे से आए बबना रोड पर श्री बाबू सिंह डिग्री कॉलेज के पास अज्ञात पल्सर बाइक सवार लोगों ने आकर आगे अपनी पल्सर बाइक लगा दी और शीशा खुला होने के कारण वह खींचकर मारपीट करने लगे। जब तक पीडि़त कुछ समझ पाता तब तक आरोपीगणों ने पीडि़त को नीचे खींचकर डाल लिया और मारपीट करने लगे। पीडि़त के बताएं अनुसार जेब में रखी 8200/-रुपये की नकदी भी निकाल ले गए। तब पीडि़त थाने आया और थाना पुलिस को अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध मारपीट करने व लूटने की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने पीडि़त को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लूट की घटना में थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला साइड न देने को लेकर हुई, मारपीट लूटपाट की घटना जांच में झूठी पाई गई