अयोध्या से आये अक्षत कलश व प्रभु श्रीराम के स्वरुप की पूजा के लिए उमड़ा जन सैलाब

नगर हुआ राममय, हुई पुष्प वर्षा, छुड़ाई गयी आतिशबाजी
22 जनवरी को विराजेगें रामलला, मनाये दीपावली उत्सव
घर-घर अक्षत पहुंचायेंगे सदस्य


फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश का पूजन सोमवार को जेएनबी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान घर-घर अक्षत पहुंचने के लिए 21 सदस्यीय अभियान समिति भी बनाई गई। सरस्वती विद्या मंदिर जेएनवी रोड से एक यात्रा के रूप में सैकड़ो नागरिकों के साथ प्रभु श्री राम का स्वरूप अक्षत कलश को अपने साथ लेकर नुनहाई स्थित संघ कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पर पं0 शरद मिश्र सोनू ने विधि विधान से मंत्रोचार कर कलश का पूजन कर आरती उतारी, नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प बरसा कर एवं आरती उतार कर प्रभु श्रीराम एवं अक्षत कलश का स्वागत, वंदन व अभिनंदन किया। यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। समिति के सदस्यों ने सभी से अपील की कि 22 जनवरी 2024 को बनने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम घर पर सभी लोगों के साथ मिलकर देखें एवं शाम के समय दीपोत्सव कर प्रभु श्री राम का स्वागत करें। वहीं फतेहगढ़ जयनारायन वर्मा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर यात्रा भोलेपुर, आवास विकास, लाल गेट, घुमना चौक होती हुई नुनहाई स्थित संघ कार्यालय पहुंची। वहीं नेहरू रोड पर व्यापारी नेता संजय गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और अक्षत कलश का पूजन किया। वहीं चौक पर जोरदार स्वागत हुआ। जगह-जगह भक्तों ने अक्षत कलश व पूजन व पुष्प वर्षा कर प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाये। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण श्रीराममय हो गया। जगह-जगह आतिशबाजी भी छुड़ाई गयी। जिला सह अभियान प्रमुख ऋषि दत्त गुड्डू पंडित ने बतायाकि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान समिति तत्वाधान में जो अक्षत राम मंदिर में पूजे गये थे वह कलश यात्रा के माध्यम से प्रत्येक हिन्दू परिवार में अक्षत जायेंगे और चित्र और पत्रक जायेगा। २२ जनवरी को भगवान श्रीराम विराजमान होंगे। इस दिन सभी सनातन धर्मी अपने घरों, मित्रों के साथ इस उत्सव के रुप में मनाये। घर पर व मंदिरों में प्रकाश की व्यवस्था करें। आतिशबाजी छुड़ाये और इसे दीपावली उत्सव जैसा ही मनाये। ५०० वर्षों की तपस्या २२ जनवरी को पूरी होने जा रही है। यह सभी हिन्दुओं के बहुत ही गौरव का दिन है। इस मौके पर ठा0 जितेंद्र सिंह, ठा0 अनिल प्रताप सिंह, डा0 वीरेन्द्र सिंह राठौर, मुकेश बाथम, विश्वास गुप्ता, सुरेंद्र पांडे, आकांक्षा सक्सेना, श्वेता दुबे, गुड्डू पंडित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *