फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आलू की आमद बढऩे से सातनपुर मण्डी में भाव में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को आलू की आमद लगभग150 मोटर रही। आलू का भाव एकदम धड़ाम से गिरने से किसान बेहाल हुआ। निबल आलू 251 रुपये से 281 रुपये पैकेट बिका। मोटा पीला आलू 301 रुपये से 341 रुपये पैकेट बिका। आलू का भाव गिरने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे बन गयी। ऐसे में आलू की लागत भी नहीं निकल पा रही है। आलू की बुआई, खाद, पानी लगाने के बाद आलू की खुदाई व आलू को मण्डी के लिए टै्रक्टर का भाड़ा, आढ़तियों की तुलाई शामिल है। ६०० रुपये कुंटल से भी कम दाम मिलने से आलू किसान बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अन्य फसलों की अपेक्षा आलू में दाम ठीकठाक न मिलने के कारण किसान आलू की पैदावार करने से तौबा करने लगा है। मण्डी में भाव में १५० रुपये कुंटल की गिरावट आने से किसानों के चेहरों पर मायूसी है। सोमवार को एकदम आलू की आमद बढऩे से आलू के भाव में गिरावट जारी है।