कंपिल, समृद्धि न्यूज। दीवार फांदकर घर में घुसे चोर ने मोबाइल, जेवर व नगदी चोरी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पीडि़त ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी गोविन्द रविवार की बीती रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। किसी पहर चोर दीवार फांदकर घर के घुस गया। चोर ने कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने के जेवर, तीस हजार की नगदी व आंगन में रखे दो मोबाइल चोरी कर लिए। खटपट की आवाज सुन स्वजन जाग गए। स्वजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोर को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह बागों की तरफ भाग गया। सोमवार सुबह स्वजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। थाना प्रभारी दिलीप कुमार कंचन ने बताया मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है।