मासिक अपराध गोष्ठी में सतर्कता और कार्रवाई को लेकर संजीदा रहे पुलिस अधीक्षक

कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने पर रहा फोकस,दिये दिशा निर्देश
अमिताभ श्रीवास्तव।

समृद्धि न्यूज़ श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने सोमवार को पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की।गोष्ठी में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन कर विभिन्न थानों एवं प्रकोष्ठ से आए हुए पुलिसकर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।इसके बाद जिले की अपराध समीक्षा की गई। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को थानों पर खड़ी लावारिस,माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश दिये गए।साथ ही पुलिस महानिदेशक की प्राथमिकता आपरेशन त्रिनेत्र को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये जिसमें अधिकतम सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत न्यायालय में चिन्हित अभियोगों में साक्षियों की साक्ष्य प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिये।इसके अलावा अनुमन्य मानक से अधिक लाउडस्पीकर लगाने तथा ध्वनि प्रसारित करने वालों की लगातार चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया।इसी क्रम में पैदल गस्त को और अधिक प्रभावी बनाने तथा क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नारी सुरक्षा दल को निरन्तर भ्रमणशील रहने के भी निर्देश दिये गए।अपराध समीक्षा के दौरान लम्बित विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये।छोटे अपराधों वाले मुकदमों का अभियान चलाकर निस्तारित करने तथा वांछित एवं वारण्टियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिये विशेषकर गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर एसओजी/सर्विलांस टीम की मदद के लिए भी निर्देशित किया।इसी प्रकार पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर तथा एसओजी टीम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।लूट जैसे अपराधों में प्रकाश में आये अपराधियों तथा हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया।गुमशुदा/ अपहृत/अपहृता की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चिराग के अन्तर्गत शेष गुमशुदा/ अपहृत/अपहृता की शीघ्रातिशीघ्र बरामदगी करने हेतु भी निर्देशित किया।भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता पूर्वक लेने तथा विवादों का राजस्व टीम से समन्वय स्थापित करके उनका विधिक निस्तारण करने एवं भूमि विवाद उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पर्याप्त निरोधात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।माह दिसम्बर में प्रारम्भ होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने,यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारी सहित यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। ई-रिक्शा चालकों के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही को प्रभावी तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी नगर, अतुल कुमार चौबे,क्षेत्राधिकारी इकौना सन्तोष कुमार,प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार,सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी, वाचक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी/व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *