फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना राजेपुर प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज अपने हमराह उपनिरीक्षक राजीव कुमार, हे0कां0 उपदेश कुमार, कां0 अंकित कुमार के साथ क्षेत्र में अपराधियों की धरकपड़ अभियान के तहत चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर तीन वारंटियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमरेश कुमार पुत्र राजकुमार, नन्हे उर्फ राजकुमार पुत्र लल्ला सिंह, विजेन्द्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासीगण डबरी बताया। आरोपी अमरेश व विजेन्द्र पर एक-एक मुकदमा, नन्हे उर्फ राजकुमार पर ८ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।