फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घर में घुसकर मारपीट के मामले में बहू ने सास सहित आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।
कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र सरह निवासी नीतू पत्नी स्व0 चंदन ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि १० दिसम्बर को ससुरालीजन सर्वेश पुत्र बृजनंदन शुक्ला, गोविन्द शुक्ला, त्रिपुरारी, त्रिभुवन, विशाल, सास माधुरी, पिंकी, राधा घर में घुस आये और मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। आरोपीगण बोले कि नीतू ने मुकदमा लिखवा दिया है इसको आज जान से मार दो। मुहं में कपड़ा ठूंसकर मारपीट कर घायल कर दिया और अंगौछे से गला कसकर खींचा, जिससे मैं बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपीगण मरा समझकर भाग गये। आरोपीगण किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है और मेरा हिस्सा भी नहीं देना चाहते है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।