प्रबंधक ने सभी को प्रमाण पत्र व बच्चों को लंच पैकेट किये वितरित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज नगला पजाबा विकास खण्ड बढ़पुर में आईसीआईसीआई लोनबैण्ड की ओर से बच्चों की दृष्टि दोष को डा0 सुमित कटियार ने चेक किया। कार्यक्रम में लगभग २५ बच्चों के आंखों में दृष्टिदोष पाया गया। जिनके चश्में २० दिन के बाद विद्यालय में बच्चों को वितरित किये जायेंगे। बच्चों को आईसीआईसीआई की ओर से प्रमाण पत्र एवं लंच बॉक्स मैनेजर ओम शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा वितरित किया गया। १९० बच्चे लंच बाक्स पाकर फूले नहीं समाये। इस अवसर पर शिक्षक जितेन्द्र सिंह राठौर, सुल्ताना निकहत, अंजुल श्रीवास्तव, अंशू किरन, निकहत परवीन, वंदना एवं मीनू ने सहयोग किया।