बाजार से देर से लौटने पर परिजनों ने डांटा था
सूचना के बाद परिजनों में मची चीख पुकार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बाजार से देर से घर लौटने पर परिजनों ने युवक को डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इमादपुर थमरई निवासी युवक रोहित जो कि शराब पीने का आदी था। शराब पीने की लत को लेकर परिवार के लोगों द्वारा वाद विवाद होता रहता था। बताया गया है रोहित को शराब पीने से मना करने के लिए कई बार समझाया गया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। परिणामस्वरुप आए दिन घर पर आपसी कलह की स्थिति बनी रहती थी। बताते हैं रोहित अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। बीते दिवस रोहित मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने गया, तो परिजनों ने रुपए देते हुए हिदायत देकर कहा बाइक में पेट्रोल डलवाकर सीधे घर वापस आना। बाजार के बाद जब रोहित घर लौटा, तो परिजनों से विवाद हो गया। कुछ समय बाद उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अचानक बिगड़ी हालत को देखकर घर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र शमशाबाद लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार करने से इन्कार कर दिया। चिकित्सकों के इन्कार पर गंभीर रुप से घायल युवक को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया।