Headlines

प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
एसीएमओ ने पहुंचकर मन्जुला क्लीनिक को किया सील

कायमगंज, समृद्धि न्यूज।
प्रसव के बाद घर पहुँचते ही जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेमनगर निवासी रीनादेवी उम्र 27 वर्षीय पत्नी विनोद कुमार खटिक के गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसे गाँव की आशा बहू नवीना परिजनों के साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। जहां शुक्रवार की सुबह होते ही आशा बहू परिजनों को समझाकर जल्दी डिलेवरी कराने की सलाह देते हुए प्रसूता रीना देवी को लेकर नईवस्ती रोड पर स्थित मन्जुला क्लीनिक पर पहुंची। जहाँ चिकित्सक मन्जुल तिवारी ने विवेक कुमार से 11 हजार रुपये जमा करवाकर नार्मल डिलेवरी करने की बात कहकर प्रसूता को भर्ती किया। कुछ देर बाद प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद क्लीनिक से जच्चा बच्चा की छुट्टी कर दी गयी। जैसे ही परिजन जच्चा बच्चा को लेकर घर पहुॅचे, तो कुछ देर बाद रीना देवी की हालत बिगडऩे लगी। आनन-फानन में परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर पहुॅचे। जहाँ डाक्टर अमरेश कुमार ने रीना देवी को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शान्त किया। परिजन शव घर ले गये। मौत की सूचना पाते ही मंडी चौकी इन्चार्ज कृष्ण कुमार कश्यप ने कांस्टेविल अंकित गंगवार के साथ पहुँचकर जाँच पड़ताल कर मृतका के शव का पन्चनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कुछ देर बाद नवजात बच्ची की भी मौत हो गई। परिजनों ने मन्जुला क्लीनिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डिलेवरी के बाद तुरन्त छुट्टी कर दी। जिससे जच्चा बच्चा की मौत हुई है। दोनों की मौत की जिम्मेदार चिकित्सक मन्जुल तिवारी है। उधर सूचना पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ शेख मलिक आलमगीर ने चिकित्सा प्रभारी शोभित शाक्य को साथ लेकर नई वस्ती रोड पर स्थित मन्जुला क्लीनिक पर को सील कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *