सडक़ सुरक्षा अपनाएं, पैसे बचाएं: एआरटीओ…

यातायात नियमों का पालन करें: यातायात प्रभारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को प्राइवेट बस अड्डे पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत के अलावा थाना अध्यक्ष कादरीगेट विनोद कुमार शुक्ला तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्राइवेट बस अड्डे पर बस मालिकों, ऑटो-टेंपो के चालकों एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए एआरटीओ सुभाष राजपूत ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए आप काफी धन की बचत कर सकते हैं। एक वर्ष में जनपद के वासी यातायात नियमों का उल्लंघन करने के उपरांत शमन शुल्क के रूप में लगभग 3 करोड़ रूपये का भुगतान सरकार तथा न्यायालय के समक्ष करते हैं जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दंड का आरोपण राजस्व अर्जन के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि इसलिए किया जाता है ताकि लोग भयभीत होकर यातायात के नियमों का पालन करें एवं अपनी तथा सडक़ पर चलने वाले अन्य व्यक्तियों की जानमाल की रक्षा करें। एआरटीओ ने यह भी बताया कि यदि किसी नाबालिग व्यक्ति द्वारा वाहन चलाया जाता है तो उस पर 25000 के अर्थदंड के अलावा उस अवयस्क के पिता अथवा संरक्षक के लिए 3 वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है।
थानाध्यक्ष कादरीगेट विनोद कुमार शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों से नगर में कतारबद्ध होकर वाहन चलाने एवं नगर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की अपील की। इसके अतिरिक्त प्राइवेट बस अड्डे पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु बस अड्डे के प्रबंधक अनिल शुक्ला को सख्त निर्देश दिए। यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा सभी को संबोधित करते हुए दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाने, चार पहिया व अन्य वाहनों पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, धीमी गति से वाहन चलाने, मार्ग पर अपना व्यवहार संतुलित रखने तथा अपने शहर को यातायात की दृष्टि से स्मार्ट सिटी बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सभी प्रतिभागियों को सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। एआरटीओ द्वारा यह भी बताया गया कि परिवहन विभाग का प्रचार वाहन ऑडियो के माध्यम से यातायात नियमों के पालन की निरन्तर अपील कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *