सरेशाम कौशांबी डिपो की बस में लूटपाट, क्षेत्र में दहशत

सवरियां बैठाने को लेकर कौशांबी-फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारी भिड़े
गाली-गलौज व कैश लूटने का भी लगाया आरोप
पुलिस पर बोल बोल कर तहरीर लिखाने का आरोप
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सवारियां बैठने को लेकर कौशांबी व फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारी आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुआ तथा कैश लूटने का भी आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार कौशांबी डिपो की बस संख्या यूपी78एफ एन5373 के चालक सत्यवीर ने फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारियों पर गाली-गलौज तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा वह दिल्ली से यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रहा था। रास्ते में तीन सवारियां जिन्हें उसने ट्रांसफर करना चाहा, लेकिन किसी बस चालक द्वारा ट्रांसफर नहीं किया गया। मजबूरन उसे फर्रुखाबाद जाना पड़ा। जहां आरोप है फर्रुखाबाद डिपो के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई। परिचालक अंकित कुमार के अनुसार उसने गलती की माफी भी मांगी और फर्रुखाबाद से खाली जाने की बात कही। चालक सत्यवीर बस को लेकर दिल्ली जा रहा था। चालक सत्यवीर के अनुसार रास्ते में तीन सवारियां मिलीं, जिन्हें उसने बस में बिठा लिया। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम हजियांपुर के निकट तीन लोगों ने बस रोकने का इशारा किया। जिस पर उसने उक्त लोगों को यात्री समझकर बस रोक दी। आरोप है उक्त लोग तमाम लोगों के साथ बस में घुस गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। चालक के अनुसार आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से वह घबरा गया और नीचे उतरकर भाग खड़ा हुआ। आरोप है आरोपियों ने परिचालक अंकित कुमार को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसके पास से कैश लूट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। चालक के अनुसार घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। परिचालक अंकित कुमार का आरोप है फर्रुखाबाद डिपो कार्यालय से आए लोगों ने घटना को अंजाम दिया। बस चालक ने कस्बा फैजबाग चौकी पुलिस से घटना की जानकारी देकर शिकायत की तथा न्याय दिलाने की गुहार लगाई। देर रात पुलिस द्वारा कार्रवाई का दौर जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *