सपा के पूर्व विधायक के बहनोई सहित आठ लोगों के घरों में चोरों ने मचाया तांडव..

ताला तोडक़र लाखों की नगदी, जेवरात, कीमती सामान चुरा ले गये
सपा के लोकसभा प्रभारी डा0 नवल किशोर शाक्य घटना स्थल पर पहुंचे
संकिसा, समृद्धि न्यूज।
एक ही रात में जिस तरह बेखौफ होकर चोरों ने आठ घरों में तांडव कर लाखों की नगदी व जेवरात आदि सामान चोरी कर ले गये। उससे यह साफ है कि पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में जहां एक तरफ दहशत व्याप्त है। वहीं लोगों में रोष भी है। घटना की जानकारी होने पर लोकसभा प्रभारी व सपा के प्रदेश सचिव डा0 नवल किशोर शाक्य ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर पीडि़त परिवारों से मिले और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
सोमवार देर रात मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोकापुर में चोरों ने आठ घरों को निशाना बनाकर कमरों के ताले तोडक़र बक्सों तथा अलमारियों में रखे नकदी जेवर एवं परचून की दुकान में रखी नकदी से भरी गोलक चोरी कर ली। सोमवार-मंगलवार की रात किसी समय मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी जोरावर कठेरिया पुत्र इतवारी लाल के घर में दीवाल फांदकर अज्ञात चोर घुस गए। जोरावर के कमरे में रखे बक्से को उठाकर मेनगेट से होते हुए गांव के बाहर गमा देवी मंदिर के पास सत्य प्रकाश दुबे के आलू के खेत में ले गए। चोरों ने बक्से में लगे ताले को तोडक़र उसमें रखे सोने की झाले, झुमकी, मंगल सूत्र, 2 कमरधनी, पायल, तीन सोने की हाय, तोडिय़ां व पर्स में रखे सात हजार रुपए चोरी कर लिए। तथा बक्सा व कपड़े खेत में फेंक दिए। रात्रि के समय जोरावर दूसरे कमरे में सो रहे थे और उनकी पुत्रवधू मालती जिस कमरे में चोरों ने चोरी की उसी में सो रही थी और जोरावर की पत्नी हरदेवी पीछे वाले कमरे में सो रही थी, लेकिन किसी को भी घर में चोर घुसे इसकी भनक नहीं लगी। बताते चले कि जोरावर कठेरिया कायमगंज सपा के पूर्व विधायक अजीत कठेरिया के बहनोई है।
दूसरी घटना में इसी गांव के रामवीर सिंह यादव के बाहर वाले कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखे रामवीर की पत्नी मीना देवी की कमरधनी, दो तोले की एक लर तथा उसी बक्से में रखे विवाहित पुत्री अनीता की दो सोने की अंगूठी, एक हार व दो जोड़ी पायलें, एक गुच्छा, झाले चोर चुरा ले गए। बक्सा कमरे में खोलकर अन्य सामान बिखेर गए। वहीं तीसरी घटना गांव के ही विपिन कठेरिया के बंद पड़े घर का ताला तोडक़र चोर घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का लाक तोडक़र उसमें रखा सामान चोरी कर ले गए और ताला कुंडी में लटका गए। विपिन कठेरिया दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। वहीं चौथी घटना अरुण कुमार दुबे पुत्र हरीशंकर दुबे अपने घर पर ताला लगाकर गांव के बाहर जानवरों के फार्म पर जानवरों की रखवाली करने हेतु अपनी पत्नी अनीता व बच्चों के साथ सोए थे। घर के मेन गेट का ताला तोडक़र एक चेन, पायले, दो हाय एवं चार सौ रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। पांचवीं घटना बाबा रामदास के बंद पड़े घर का ताला तोडक़र पीतल के वर्तन तथा दस हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। बाबा आश्रम कायमगंज टिलियां गए हुए थे। मंगलवार सुबह घटना की सूचना पर बाबा गांव आए। छठी घटना रामवीर शाक्य जो वर्तमान समय में दिल्ली में नौकरी कर रहे है। इनके मकान के मेन गेट का ताला तोडक़र सामान चोरी कर ले गए। इनके आने पर पता लगेगा कि चोरी कितने की हुई है। सातवीं घटना राकेश शर्मा की पत्नी अनीता शर्मा की परचून की दुकान का ताला तोडक़र चोर दुकान से गोलक उठा ले गए। जो गांव के ही जवाहर की चरनी में सुबह खाली पडी मिली। गोलक में रखी एक हजार रुपए की नकदी गायब थी। अनीता ने बताया कि चोर दुकान से सोयाबीन ऑयल, साबुन, चीनी तथा बिस्कुट आदि सामान भी चोरी कर ले गए। आठवीं घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव यादव के कमरे का ताला तोडक़र उसमें रखी हडिय़ा का दूध पी गए। राजीव ने बताया कि मेरे घर पर कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। चोर हडिय़ा का दूध पी गए।
मंगलवार सुबह जब सभी लोगों को घटना की जानकारी हुई तो सभी लोगों ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार तथा थाना प्रभारी मेरापुर नवीन कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी। सूचना पर अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की और जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। घटना के संदर्भ में रामवीर पुत्र दीनदयाल ने पुलिस को तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
सीओ सोहराब आलम ने घटना की जांच
मेरापुर। क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी पीडि़तों से घटना के संबंध में जानकारी की और थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं फोरेंसिक टीम प्रभारी गंधर्व सिंह ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। सीओ ने टीम को प्रत्येक चोरी की घटना के साक्ष्य इकत्रित करने के निर्देश दिए। सीओ ने ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह यादव को अपने गांव के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए अचरा चौकी प्रभारी को जल्द से जल्द ग्राम सुरक्षा समितियां गठन करने के लिए निर्देश दिए। चोरी की घटना को जल्द से जल्द खुलासा किए जाने को कहा। गौरतलब है कि अचरा चौकी पर कुल 42 ग्राम अभिलेखों में दर्ज हैं। सीओ सोहराब आलम ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
प्रशासन घटना का जल्द करें खुलासा: डा0 नवल किशोर शाक्य
मेरापुर।
ग्राम कोकापुर में जिस तरह एक ही रात में आठ घरों में हुई चोरी की घटना को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व लोकसभा प्रभारी डा0 नवल किशोर शाक्य ने चिंताजनक बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर चोर गैंग को गिरफ्तार कर जेल भेजे। कायमगंज विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोकापुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा 8 घरों में घुसकर लाखों की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी किये गये। लगभग 25 लाख रुपए की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पूर्व विधायक कायमगंज अजीत कठेरिया की बहन का घर भी इस घटना में शामिल है। जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं लोकसभा प्रभारी डॉ0 नवल किशोर शाक्य ने पहुंचकर सभी पीडि़त परिवारों से मिले और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी मदद मुझसे हो सकेगी वह करेंगे। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द इस घटना का फर्दाफास करायेंगे और पीडि़त परिवारों को न्याय दिलवायेंगे। इस दौरान विधानसभा प्रभारी डॉ0 हरिओम यादव, पूर्व महासचिव मंदीप यादव, प्रधान अभिषेक शाक्य, ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, राजीव यादव, एमपी शाक्य, कृष्ण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *