फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फेसबुक व व्हाट्सएप गु्रप पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के पदाधिकारियों के विरुद्ध पूर्णतया असत्य व तथ्यहीन पोस्ट डालकर पदाधिकारियों की छवि धूमिल करने व अपने आपको अधिवक्ता बताने वाले धर्मवीर गौतम को बार एसोसिएशन के सचिव नरेश सिंह यादव एडवोकेट ने नोटिस भेजकर 3 दिन के अंदर बार एसोसिएशन के समक्ष व्यक्तिगत रुप से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। धर्मवीर गौतम बार कौंसिल का आदेश 15 अक्टूबर 2023 को जनपद न्यायाधीश के माध्यम से बार एसोसिएशन फतेहगढ़ को प्राप्त कराया गया। जिसमें एडवोकेट रजिस्टे्रशन निलंबित कर दिया गया है। जबकि धर्मवीर गौतम पर अपराधिक मुकदमे दर्ज है और सजायाफ्ता भी है। इसी को संज्ञान लेते हुए बार एसोसिएशन के सचिव नरेश सिंह यादव एडवोकेट ने नोटिस भेजकर 3 दिन के अंदर बार एसोसिएशन के समक्ष व्यक्तिगत रुप से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।