कमालगंज, समृद्धि न्यूज। खेतों में मजदूरी करने से मना करने पर मजदूर को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अखमेलपुर निवासी छेदालाल पुत्र मौजी लाल ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया पीडि़त सीधासाधा एवं खेतों में मजदूरी करने वाला व्यक्ति है। पीडि़त के गांव के संदीप पुत्र सुरेश चंद्र, मोहित पुत्र शिव नरेश, नन्हें पुत्र शिवनरेश निवासी ग्राम उपरोक्त थाना कमालगंज के निवासी हैं। जो अत्यंत ही चालक एवं झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं। उपरोक्त लोग आये दिन भोलेभाले व्यक्तियों के साथ झगड़ा एवं मारपीट करते रहते हैं। पीडि़त के पुत्र आदेश ने उक्त संदीप के खेतों में काम करने से काफी समय पूर्व मना कर दिया था, क्योंकि उपरोक्त संदीप पैसे नहीं देते एवं पैसे मांगने पर मारपीट पर आमादा हो जाते है। दिनांक २६ अक्टूबर को समय करीब 2.30 बजे पीडि़त अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तो उपरोक्त संदीप पुरानी रंजिश के कारण मोहित एवं नन्हें के साथ हाथों में लाठी-डंडा लेकर आया और पीडि़त के साथ मारपीट करने के लिए उसके घर के दरवाजे पर आए। उपरोक्त लोगों को देखकर पीडि़त भागकर अपने घर के अंदर घुस गया। उसके पीछे उक्त सभी लोग पीडि़त के घर के अंदर घुस गए और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए हाथों में लाठी-डंडा एवं लात-घुसों से मारपीट करने लगे। उसके चिल्लाने पर भाई चुन्नालाल एवं पुत्र अभय कुमार गांव के लोगों के साथ आ गए। जिन्होंने पीडि़त को बचाया। मारपीट में भाई चुन्नालाल के सर में काफी चोटें आयीं। पीडि़त की तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।