जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में फल विक्रेता महेश चन्द्र रहे प्रथम

द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार दिये गये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा सेठ कन्हैया लाल रामशरन रस्तोगी इंटर कालेज में जिला स्तरीय नव प्रर्वतन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला समन्वयक दीपिका राजपूत व प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने किया। समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि प्रदर्शनी में ऐसे वर्ग जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा नहीं होता है, जैसे किसान, मजदूर, मैकेनिक, कारीगर, शिल्पकार आदि द्वारा प्रतिभाग हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिससे आम जन को नव प्रवर्तन के प्रति जागरुक किया जा सकें। प्रदर्शनी में असंगठित क्षेत्र के ४८ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल में डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 कन्हैया माहुर, विजेन्द्र पाल सिंह मथुरिया एवं कुलदीप कुमार रहे। प्रथम स्थान फल विक्रेता महेश चन्द्र प्रजापति को मिला। जो व्यर्थ फूलों से प्राकृतिक रंग गुलाल, कुलकंद, हैमरिंग पैंटिंग बनाने पर दिया गया। प्रथम पुरस्कार स्वरुप ८ हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पूनम पाण्डेय को पांच हजार रुपये का पुरस्कार जो गोबर व मुल्तानी मिट्टी की सजावटी सामग्री बनाने के लिए दिया गया। तृतीय स्थान पाने वाले सचिन कुशवाहा कारीगर को तीन हजार रुपये जो ब्लाक प्रिंटिंग उपकरण बनाने में दिया गया। सांत्वना पुरस्कार में मंजू कश्यप को जरदोजी वर्क, विपिन अम्बेडकर को वर्टिकल फार्मिंग, दीपेश शंकर गुप्ता को वाटर टैंक सेंसर तकनीकी, हर्ष कुमार दीक्षित को व्यर्थ मोबाइल बैटरी की लैम्प, प्रिया दीक्षित को प्राकृतिक उबटन बनाने के लिए चयनित किया गया। प्रत्येक को २ हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रवक्ता किरन वर्मा, शिक्षिका पारुल स्वर्णकार, तनुजा सरकार व शिक्षक रामवीर सोमवंशी ने देखी। गर्जना महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रतिभाग किया गया। आकांक्षा सक्सेना, सुरेन्द्र पाण्डेय, अनुराग, अभिषेक मिश्रा, प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार, हिमांशु शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *